जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों को पनाह देने के मामले में सहयोगी का घर कुर्क किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने बृहस्पतिवार को अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के सहयोगी के घर को कुर्क कर लिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसआईयू आतंकवादियों को पनाह देने और उन्हें रसद सहायता प्रदान करने के मामलों पर कार्रवाई जारी रखते हुए सुबहानपुरा बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी के सहयोगी का मकान कुर्क किया।

उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 22/2022 के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि आतंकवादी के सहयोगी जुबैर अहमद गनी के पिता अब्दुल रहमान गनी के मकान का इस्तेमाल प्रतिबंधित संगठन के आतंकवादी कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News