खुलासा: कभी भगोड़े विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस का हिस्सा था नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त ATR-72 विमान
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 05:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_1image_17_45_034077202nepal.jpg)
नेशनल डेस्क: दुर्घटनाग्रस्त हुए एटीआर-72 नेपाली यात्री विमान का इस्तेमाल पहले शराब कारोबारी विजय माल्या के स्वामित्व वाली अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस करती थी। यह जानकारी ‘सीरियम फ्लीट्स' के आंकड़ों में सामने आई। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, यति एयरलाइंस के विमान ने रविवार को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और लैंडिंग से कुछ मिनट पहले पोखरा में पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग अभी भी लापता हैं। पिछले तीन दशकों से अधिक समय में यह नेपाल में हुआ सबसे घातक विमान हादसा है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 15 विदेशी सवार थे। विमान बेड़े, उपकरण और इसकी लागत की निगरानी करने वाले ‘सीरियम फ्लीट्स' के आंकड़ों के अनुसार, 9एन-एएनसी विमान 2007 में अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया था। छह साल बाद इसे थाईलैंड की नोक एयर ने खरीदा था, इसके बाद इसे 2019 में नेपाल की यति एयरलाइंस को बेचा गया था। ‘सीरियम फ्लीट्स' के आंकड़ों के अनुसार, विमान का प्रबंधन ‘इन्वेस्टेक बैंक' द्वारा किया जा रहा था और यह केएफ टर्बो लीजिंग के स्वामित्व में था। यह पहला मामला है, जब एटीआर-72 विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एटीआर-72, विमान निर्माता एटीआर द्वारा फ्रांस और इटली में विकसित दोहरे इंजन टर्बोप्रॉप वाला विमान है, जो फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एरोस्पेटियाल और इतालवी विमानन समूह एयरइटैलिया के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।
इसके नाम में संख्या ‘‘72'' विमान की 72 यात्रियों की बैठने की विशिष्ट मानक क्षमता से ली गई है। वर्तमान में केवल बुद्धा एयर और यति एयरलाइंस नेपाल में छोटी दूरी की सेवाओं के लिए एटीआर-72 विमान का उपयोग करती हैं। पायलटों और एक विमान दुर्घटना जांच विशेषज्ञ के अनुसार, नेपाल में घातक विमान दुर्घटना का कारण गलत संचालन, विमान प्रणाली की खराबी या पायलट की थकान हो सकती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा। एक विमान दुर्घटना जांचकर्ता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दुर्घटना होने से पहले विमान का अगला हिस्सा थोड़ा ऊपर उठ गया था और पंख बाईं ओर झुक गए थे और संभवत: विमान बंद हो गया था। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि विमान का ब्लैक बॉक्स सोमवार को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया।