Plane Crash: यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त... रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 10:31 AM (IST)

 नेशनल डेस्क:  वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक भयावह विमान हादसा हुआ है, जिसमें PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया और पोटोमैक नदी में गिर गया। एयरलाइन के सूत्रों के अनुसार, इस विमान में 64 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है, और दुर्घटनाग्रस्त विमान में 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग को रोक दिया गया है। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि मरने वालों की सही संख्या अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

अमेरिकन एयरलाइंस का बयान

अमेरिकन एयरलाइंस ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि वे PSA द्वारा संचालित फ्लाइट 5342 के दुर्घटनाग्रस्त होने से अवगत हैं और इस पर आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

विमान और हेलीकॉप्टर के टकराने के बाद नदी में गिरना

BNO की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 का टकराव अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से हुआ, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। विमान में 64 लोग और हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद 4 लोगों को बचा लिया गया है।

साउथ कोरिया विमान हादसा

इससे पहले दिसंबर 2024 में साउथ कोरिया में भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई थी। यह हादसा जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान का था, जो बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रहा था।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News