आतिशी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, मिलने के मांगा समय

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) महिला समृद्धि योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लगातार सवाल उठा रही है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने 23 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा। आतिशी ने मुख्यमंत्री से ₹2500 प्रति माह महिलाओं को देने वाली योजना पर बातचीत करने की मांग की है।

आतिशी ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी वादे में कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना पास की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब एक रिपोर्टर ने इस बारे में सवाल किया, तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कौन होते हैं हमें बताने वाले?

PunjabKesari

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का जवाब-
सीएम रेखा गुप्ता ने इस मुद्दे पर कहा कि बीजेपी महिलाओं को स्थायी लाभ देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को ₹2500 देने के बजाय यह राशि दी जाए ताकि वे इसका स्थायी लाभ उठा सकें। सीएम ने यह भी बताया कि महिला दिवस 8 मार्च को इस योजना के तहत 2500 रुपए की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर हमला किया-
मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि 13 साल तक आम आदमी पार्टी और 15 साल तक कांग्रेस ने दिल्ली में शासन किया। सीएम ने सवाल उठाया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने दिल्ली को पीछे धकेला और दिल्ली के अधिकारों का उल्लंघन किया। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार ने आम आदमी पार्टी द्वारा बंद की गई आयुष्मान भारत योजना को फिर से शुरू किया, जिससे दिल्ली के लाखों लोगों को लाभ हुआ।


#WomenEmpowerment #BJP #AAP #Atishi #DelhiCM #WomenScheme #DigitalIndia #FemaleWelfare #PoliticalDebate #IndianPolitics


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News