दिल्ली में BJP की सरकार बनी, पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 05:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता ने आज सुबह यानि की 20 फरवरी को सीएम का पदभार संभाल लिया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम पद की शपथ दिलाई है। इसी बीच दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे कैबिनेट को बधाई देती हूं। मुझे उम्मीद है कि जो वादे दिल्ली की महिलाओं के साथ किए उन्हें रेखा गुप्ता पूरी तरह से निभाएंगी।

<

>

आतिशी ने कहा - आतिशी ने कहा, 'चुनाव प्रचार के समय पीएम मोदी ने भाजपा के सभी नेताओं ने खुद रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया कि दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह की राशि उनके बैंक के खातों में मिलेगी। उन्होंने क्लीयर कट शब्दों में यह कहा कि जैसे ही कैबिनेट की पहली बैठक होगी, महिलाओं के लिए ढाई हजार रुपये की स्कीम महिलाओं के लिए पास होगी और 8 मार्च को महिलाओं को उनकी पहली किश्त मिल जाएगी।' आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में ये भी कहा कि दिल्ली की सब महिलाएं अपने फोन को अपने खातों से लिंक कर लें। 8 मार्च को उनके पास एसएमएस आ जाए कि उनके खाते में ढाई हजार रुपये जमा हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News