''छठ पूजा'' से पहले दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं के लिए किए गए ये प्रंबध

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 07:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस साल 'छठ पूजा' के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से अधिक 'छठ घाट' बनाएगी। बुधवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ हुई एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 'छठ पूजा' त्योहार की तैयारी पहले से ही शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और अंतिम समय में कुप्रबंधन न हो।

PunjabKesari

आतिशी ने कहा, "छठ पूजा त्योहार लाखों लोगों की आस्था से जुड़ा है और केजरीवाल सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पूजा के दौरान भक्तों को कोई असुविधा न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।" 

PunjabKesari

छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें शुरू 
उन्होंने कहा कि "सभी जिलाधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार अपने-अपने जिलों में छठ घाटों के लिए स्थानों की पहचान करनी चाहिए और वहां घाटों का निर्माण शुरू करना चाहिए। इसके अलावा, अधिकारियों को स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें शुरू करनी चाहिए, उनके सुझाव इकट्ठा करने चाहिए और तदनुसार तैयारी करनी चाहिए।" 

PunjabKesari

छठ घाटों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया
आतिशी ने कहा "इस साल, केजरीवाल सरकार भक्तों की सुविधा के लिए दिल्ली भर में 1,000 से अधिक छठ घाट स्थापित करेगी। ये घाट स्वच्छ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, चिकित्सा सेवाएं, पावर बैकअप और सीसीटीवी जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेंगे “ साथ ही कई घाटों पर मैथिली-भोजपुरी अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News