एस्ट्राजेनेका को भारत में मिली स्तन कैंसर की दवा की मंजूरी, उपचार में बेहद मददगार है ये दवाई

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 06:46 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका इंडिया को स्तन कैंसर के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवा को बाजार में उतारने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डीसीजीआई ने स्तन कैंसर के शुरुआती चरण से गुजर रहे वयस्क मरीजों के उपचार में लिंपार्जा दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

एस्ट्राजेनेका इंडिया ने एक बयान में बताया कि यह अनुमति तीसरे चरण के परीक्षण के नतीजों को देखते हुए दी गई है जिनमें यह दवा उपचार में मददगार बताई गई है। इस मंजूरी के साथ ही अब इस दवा को अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और कई अन्य देशों के साथ भारत में भी मंजूरी मिल गई है।

एस्ट्राजेनेका इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रमुख गगनदीप सिंह ने कहा, ‘‘लिंपार्जा को नियामकीय मंजूरी मिलने से भारत में कैंसर उपचार के लिए समाधान देने की खातिर नवोन्मेष और क्लिनिकल अनुसंधान की हमारी बढ़ती क्षमताएं और मजबूत होंगी।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News