पाक पर जीत के बाद राहुल गांधी ने नहीं दी भारत को बधाई, असम CM हेमंत विश्व शर्मा ने की सोशल मीडिया पर खिंचाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई नहीं देने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा। शर्मा ने ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कल क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। पूरा देश खुशी से झूम उठा और जीत का जश्न मनाया। लेकिन 'मोहब्बत की दुकान' से एक शब्द भी नहीं निकला।” भारतीय टीम ने रविवार को अहमदाबाद में हुए विश्वकप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से हरा दिया। ‘मोहब्बत की दुकान' से हेमंत का इशारा राहुल गांधी की ओर था, जो अपने भाषणों में इस शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं।


इससे पहले शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनानी चाहिए क्योंकि इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर पार्टी का रुख इन दो पड़ोसी देशों से मिलता-जुलता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा था, “यदि आप मुझसे पूछें, तो कांग्रेस को अफगानिस्तान में तालिबान के साथ या पाकिस्तान में इमरान खान या शहबाज शरीफ के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बना लेनी चाहिए।”

पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकदिवसीय विश्व कप में शनिवार को पाकिस्तान पर भारत की एकतरफा जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए टीम को बधाई दी। भारत ने इस प्रारूप के विश्व कप में पाकिस्तान पर शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए अहमदाबाद में 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान को 191 रन पर आउट करने के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

प्रधानमंत्री ने मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अब से कुछ मिनट पहले ही भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की है। मैं टीम भारत, सभी भारतवासियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई देता हूं।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान से सांसद दीया कुमारी, सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीएम शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News