एएसआई, हेड कांस्टेबल घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से घूस मांगने के आरोप में अपने ही एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के खिलाफ उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिसकर्मी शिकायत पर कार्रवाई न करने के बदले उससे 10 हजार रूपये की मांग कर रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सतर्कता) ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि एक बीमा कंपनी में काम करने वाले शिकायतकर्ता ने एएसआई जौहरी सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की सतर्कता शाखा में शिकायत की। सिंह उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदू राव पुलिस थाने में तैनात है। उसने शिकायतकर्ता से 6 हजार रूपये ले लिये थे और पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई न करने के बदले 4 हजार रूपये और मांग रहा था। इसके बाद सतर्कता विभाग की टीम गठित की गई।

सादी वर्दी में पुलिसकर्मी के साथ शिकायतकर्ता आज पुलिस थाने पहुंचा और सिंह से मुलाकात की। जिसने हेड कांस्टेबल प्रदीप को 4000 रूपये देने का निर्देश दिया। हेड कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से रूपये लिए। इसके बाद आरोपी पुलिसर्किमयों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News