पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही सिद्धू ने दिखाए तल्ख तेवर, बोले- क्यों चोरों की चोरी पकड़ी न जाए?

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 07:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः नवजोत सिंह सिद्दू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपनी ताजपोशी के बाद पहले भाषण में बेहद तल्ख अंदाज में नजर आए। सिद्धू ने कहा कि क्यों चोरों की चोरी न पकड़ी जाए। वहीं पद को लेकर उन्होंने कहा-' कोई भी औहदा मसला ही नहीं है, औहदे तो मैने कई छोड़ दिए थे, मसला ये है कि आज पंजाब का किसान दिल्ली की बॉर्डर पर बैठा है। मसला किसानों का है। मसला है ईटीटी टीचर सड़कों पर खड़े हैं। डाक्टर सड़कों पर खड़े हैं। मसला है कि कंडक्टर और ड्राइवर धरने पर बैठे हैं, मसला मेरे गुरू का है, ये प्रधानगी जाखड़ साहब उन मसलों को हल करने की उम्मीदों की प्रधानगी है। अगर ये मसले हल होते हैं, तो ये प्रधानगी सफल होगी, अगर ये मसले हल नहीं होते और मेरे गुरू का इंसाफ नहीं होता।

सिद्धू ने आगे कहा-'क्यों बिजली 18 रुपए में खरीदी जाए, क्यों बिजली के समझौतों का सच बाहर न आए, क्यों चोरों की चोरी पकड़ी न जाए, क्यों, मेरा बाप स्वतंत्रता सैनानी था और मैं उनके खून का वारिस हूं। उस पिता को अंग्रेजों ने मौत की सजा सुनाई थी, खालसा कालेज लाहौर में रहे, 2-2 महीने साबुन नहीं देखा। जब नींद आती थी मेरे पिता को तो उन्हें खड़ा कर दिया जाता था। उनकी तरह कितने पंजाबियों ने अंग्रेजों की सजा झेली है, उनकी लड़ाई लड़नी है।'


सिद्धू ने कहा-' किसानों को कहना चाहता हूं, इस प्रधानगी का सबसे बडा़ मिशन यही है कि सरकार की ताकत उनके काम आए, जीवन बदले उनका, उनकी जिंदगी संवारे, उनका पवित्र संघर्ष है। मैं किसान मोर्चे वाले मेरे बुजुर्गों को कहना चाहता हूं कि प्यासा कुएं के पास आता है न कि कुआं प्यासे के पास आता है, मैं आपसे मिलना चाहता हूं, मुझसे मिलो और  बताओ, मैं जानता हूं कि आप 3 काले कानूनों को लागू नहीं करना चाहते। हमारी सरकार की ताकत किस तरह से काम आ सकती है, लोगों पर टैक्सों की ताकत, 3 लाख करोड़ रुपए का कर्जा क्या सरकार पर है, नहीं जनता पर है।'

नवजोत सिद्धू ने कहा-' आज कांग्रेस एक मट्ठी है, एकजुट है, कार्यकर्ताओं का समंदर है, जिस तरह अणु के बिना परमाणु नहीं बन सकता उसी तरह कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी नहीं बन  सकती। पंजाब के कांग्रेस के कार्यकर्ता को हक की लड़ाई का जरिया बनाऊंगा, यही मेरा मंसूबा है और यही प्रधानगी की सबसे बड़ी मंशा है। कैसे भी हालात हो उन्हें पलट देंगे, सिकंदर हालात के आगे नहीं  झुकता।

सिद्धू ने कहा-' माता की जोत से एक ही फरियाद की है कि पंजाब के कल्याण के बीच इस छोटे से वर्कर सिद्धू का भी कल्याण नीहित कर। इसलिए मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता हूं, लेकिन जितना बोलना चाहता हूं विस्फोटक बोलूंगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News