केजरीवाल की लोगों से खास अपील- इस कठिन वक्त में एक दूसरे को सहारा बनो

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये वक्त एक दूसरे पर उँगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है। केजरीवाल का कहना है कि इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है।

PunjabKesari
सीएम ने रविवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि करोना ने क़हर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुःखी हैं। ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है। उन्होंने आगे लिखा किह मेरी “आप” के हर कार्यकर्ता से अपील है की वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें। इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धर्म है। 

PunjabKesari
एक दिन पहले केजरीवाल ने वास्तविक समय में महामारी प्रबंधन से जुड़े आंकडों को एकत्रित करने व फैसला लेने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार तैयारियों को धीमा नहीं करेगी क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News