दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा- अरविंद केजरीवाल का जेल जाना तय
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_44_259860404yogenderyadav.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। दिल्ली चुनाव नतीजों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल जाना तय है। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से बहुमत पाने के लिए 36 सीटें जरूरी होती हैं।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली सीट से हारे अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश सिंह जीते
'भाजपा की हार तय थी, लेकिन...'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर चुनाव लड़ते, तो नतीजे अलग हो सकते थे। हालांकि, दोनों पार्टियों ने यह लड़ाई अलग-अलग लड़ी, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ। राउत का मानना है कि अगर कांग्रेस और AAP एकजुट होकर चुनाव लड़ते, तो बीजेपी की हार निश्चित थी।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2013, 2015 और 2020 में सत्ता हासिल की और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। हालांकि, इस बार बीजेपी दिल्ली में सत्ता वापस करती नजर आ रही है। 1993 में पहली बार दिल्ली विधानसभा में बीजेपी ने जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले 27 सालों से पार्टी को सत्ता से बाहर रहना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी, जो 1998, 2003 और 2008 में सत्ता में रही थी, इस बार भी अपना खाता खोलने के लिए संघर्ष कर रही है।
चुनाव हारे केजरीवाल
रुझानों के अनुसार, नई दिल्ली सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। रुझानों में अब तक बीजेपी 48 सीटों पर, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे है। कांग्रेस इस बार भी सीट जीतने में नाकाम दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे।