अरविंद केजरीवाल का ऐलान, बसों में लगेंगे CCTV कैमरे, GPS और पैनिक बटन

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार मौजूदा 5,500 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और जीपीएस लगाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बस में तीन सीसीटीवी कैमरे और 10 पैनिक बटन होंगे। 

उन्होंने कहा कि इस कदम का मकसद शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। केजरीवाल ने कहा कि जो नई बसें खरीदी जा रही हैं उनमें पहले से ही सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगे हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि पैनिक बटन हर बस में लगने से महिला सुरक्षा को काफी बल मिलेगा। यह उनकी हिफाजत के लिए काफी अहम होगा। सीएम केजरीवाल ने बताया कि एक ऐप बनाकर दे रहे हैं, जिससे बस कितनी देर में आएगी उसका पता चल जाएगा। इससे बस स्‍टैंड पर आपको बेवजह इंतजार नहीं करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News