चीफ सेक्रटरी मामला: केजरीवाल से मिलने के बाद बोले LG, लोकतंत्र में नहीं हिंसा की जगह

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्य सचिव मारपीट मामले में चल रहे विवाद के बीच  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से उनकी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके कई मंत्री भी वहां पहुंचे।
 

— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 23, 2018


वहीं इस मुलाकात के खत्म होने के बाद उपराज्यपाल ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं है। LG ने ट्वीट करके मौजूदा हालात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और निंदा करते हुए केजरीवाल सरकार को सलाह दी कि सरकार को अफसरों और कर्मचारियों के साथ भरोसा कायम करना चाहिए, जिससे दिल्ली के विकास पर असर न पड़े। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं है।

सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले की जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में आज दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची और करीब दो घंटे की छानबीन के बाद वहां से 21 सीसीटीवी कैमरे सीज किए हैं। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ किए जाने का इशारा किया है। पुलिस के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद कैमरों की टाइमिंग 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे चल रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News