केजरीवाल के घर के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर आज बड़ी संख्या में नगर निकाय के सफाई कर्मचारियों ने वेतन और बकाया राशि की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारियों ने सिविल लाइन इलाके में 6-फ्लैग स्टाफ हाउस के पास प्रदर्शन किया जिससे सड़क पर यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया। ‘मजदूर विकास संयुक्त मोर्चा’ के अध्यक्ष संजय गहलोत ने कहा, ‘हम बार-बार यह बात कह रहे हैं कि हमारा वेतन और बकाया राशि का मामला व्यापक रूप से हल किया जाए लेकिन हम ‘आप’ सरकार और भाजपा नेतृत्व वाले निगमों के बीच चल रही खींचतान में अटक गए हैं।’  

‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल की धमकी
उन्होंने कहा, ‘हम यहां केजरीवाल से तीनों निकाय आयुक्तों की बैठक बुलाने और इस मामले का निपटारा करने की मांग करने के लिये एकत्रित हुए हंै।’ उन्होंने कहा कि कर्मचारी मांगें पूरी न होने पर ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल करने की धमकी भी दे रहे हैं। संजय ने कहा, ‘हमें हमारा बकाया वेतन और राशि नहीं मिली है। हम तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक ये मांगें पूरी नहीं होतीं।’  गहलोत ने दावा किया कि तीनों निकायों के कर्मचारियों ने केजरीवाल के निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फरवरी के अंत में पैसों की तंगी से जूझ रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को कर्मचारियों का बकाया वेतन देने के लिए 120 करोड़ रुपए का रिण दिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News