यौन उत्पीडऩ के आरोपी अरुणाभ कुमार ने TVF के CEO का पद छोड़ा

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्ली: यौन उत्पीडऩ मामले के बाद अरुणाभ कुमार ने टीवीएफ(टीवीएफ) के सीईओ का पद छोड़ा, कहा मेंटॉर के रूप में उपलब्ध रहूंगा। उनकी जगह धवल गुसाईं को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है। टीवीएफ के नए सीईओ बने धवल 2015 से ही बतौर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जुड़े हुए हैं। उनके पास इंडस्ट्री के विभिन्न सेक्टर्स और जियोग्राफिस में मैनजमेंट और लीडरशिप के विभिन्न पदों पर काम करने का एक दशक से भी अधिक का अनुभव है।  

टीवीएफ की पूर्व महिलाकर्मी ने आरोप लगाया था कि 2 साल की नौकरी के दौरान अरुणाभ कुमार ने उसका शोषण किया था। हालांकि अरुणाभ ने पीड़िता के आरोप को झूठा बताया था और कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही था। इस पीड़िता के अलावा और भी कई लड़कियां ने अरुणाभ पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। कंपनी ने उनके खिलाफ जांच के लिए कमिटी का गठन किया था। कुमार को अप्रैल में जमानत मिल गई थी लेकिन मुंबई पुलिस ने पिछले महीने उनके खिलाफ 275 पेजों की चार्जशीट दाखिल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News