लेफ्टिनेंट की हत्या आतंकवादियों की कायराना हरकत: जेतली

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 02:02 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि शोपियां में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के सैन्य अधिकारी का अपहरण और हत्या कायरता और नीचतापूर्ण हरकत है।  आज सुबह शोपियां के हेरमैन इलाके से 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव मिला था। उन्हें गोलियां मारी गई थी। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जेतली ने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई और कहा कि वे घाटी के युवाओं के लिए प्रेरक बने रहेंगे। जम्मू-कश्मीर का यह युवा अधिकारी रोल मॉडल था। 
 


अधिकारियों ने बताया कि फयाज बातापुरा में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने गए थे, जहां से कल रात लगभग दस बजे आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था। फयाज पांच महीने पहले ही, दिसंबर 2016 में सेना में शामिल हुए थे। जेटली ने कहा कि फयाज का बलिदान, घाटी से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दोहराता है। उन्होंने कहा, ‘2 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट उमर फयाज एक असाधारण खिलाड़ी थे, उनका बलिदान घाटी से आतंक के खात्मे के राष्ट्र के दृढ़ संकल्प को दोहराता है।’
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News