आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर के लोगों को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए: जेतली

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरूण जेतली ने शनिवार को कहा कि कश्मीर के लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए, अलगाववादियों के साथ नहीं। जेतली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह हम सब के लिए अत्यंत आवश्यक है...कि इस लड़ाई में हमें कश्मीरी लोग अपनी ओर चाहिए। यह लड़ाई संप्रभुता के लिए, यह लड़ाई अलगाववादियों और आतंकवादियों के खिलाफ है और हल भी लोगों के पास है।’’  उन्होंने यहां प्रथम ‘अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान’ देते हुए कहा, ‘‘इसलिए हमारा ²ष्टिकोण इस तथ्य के साथ निर्देशित होना चाहिए कि वे लोग हमारी ओर हैं, अलगाववादियों के साथ नहीं।’’ 

PunjabKesari

जेतली ने इसको लेकर खेद जताया कि ऐसे समय जब देश सीमापार से पैदा की जा रही समस्याओं से निपट रहा है, कुछ स्थानीय समूह उनके साथ हो गए हैं और सबसे अधिक प्रभावित कश्मीरी लोग स्वयं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति को कैसे सुलझाएं? सरकारों ने कहा है कि हम सबसे ताॢकक विकल्प के लिए तैयार हैं। हम लोगों से बातचीत करने को तैयार हैं, हम क्षेत्रीय मुख्य धारा की पाॢटयों से संवाद करने और उन्हें उसमें शामिल करने को भी तैयार हैं।’’ जेतली ने कहा कि मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियां जो श्रीनगर में एक भाषा और दिल्ली में दूसरी भाषा बोलती हैं, उन्हें स्थिति से सामना करने का साहस होना चाहिए। 

PunjabKesari

जेतली ने कहा कि उन्हें अलगाववादियों के लिए एक वैकल्पिक संवाद की रूपरेखा बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वे उस जिम्मेदारी से दूर रहते हैं। इसलिए यह एक ऐसी लड़ाई है जिसमें भारत को जीतना है और मेरे दिमाग में इसको लेकर कोई संदेह नहीं कि हम अंत में इसमें सफल होंगे क्योंकि भारत की राजनीति से एक स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि अलगाववादी भारत और उसकी मुख्यधारा द्वारा कभी स्वीकार नहीं किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार जो भी नीतिगत फैसला या रूख अपनाती है वह इस मापदंड से निर्देशित होने चाहिए कि ‘‘कश्मीर के लोगों को धीरे धीरे इस ओर लाया जाना है और उसकी सफलता ही हमारी असली परीक्षा होगी।’’     

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News