कलाकार ने 60 हजार सिक्कों से बनाई राम मंदिर की अनोखी और अद्भुत संरचना, देखकर लोग भी हैरान

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भगवान राम की नगरी अयोध्या में इन दिनों राम लला के मंदिर का निर्माण हो रहा है। देशभर से लोग राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोल कर योगदान दे रहे हैं। वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में कलाकारों ने राम मंदिर निर्माण पर अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर की है। इन कलाकारों ने 1 रुपए और 5 रुपए के सिक्कों से भगवान राम की अद्भुत और कलाकृति बनाई है।

PunjabKesari

इस कलाकृति को दूर से देखकर आपको यह सामान्य लगेगी लेकिन जब नजदीक से इसको देखेंगे तो पता चलेगा कि इसको बनाने में सिक्कों का इस्तेमाल हुआ है। भगवान राम की इस अद्भुत संरचना को बनाने के लिए कलाकारों ने 1 रुपए और 5 रुपए के 60 हजार सिक्कों का इस्तेमाल किया है। बेंगलुरु शहर में लालबाग पश्चिम गेट के पास इस कृति को दर्शकों के देखने के लिए रखा गया है। कलाकारों ने बताया कि भगवान राम की इस भव्य संरचना को बनाते समय लगभग 2 लाख रुपए का खर्च आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News