पहले लिवर और अब किडनी... 60 साल की मां ने दूसरी बार बेटे को दी जिंदगी, ILBS में हुआ सफल ट्रांसप्लांट

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में चिकित्सा इतिहास रचते हुए एक 60 वर्षीय मां ने अपने बेटे को एक दशक के अंतराल में दूसरी बार अंग दान कर जीवनदान दिया है। यह मामला न सिर्फ चिकित्सा की दृष्टि से अद्वितीय है, बल्कि मातृत्व और त्याग का भी एक शानदार उदाहरण है।

साल 2015 में जब बेटे को लिवर से जुड़ी जानलेवा बीमारी हुई, तो मां ने अपने लिवर का हिस्सा दान कर उसे नई जिंदगी दी। हाल ही में उस बेटे की किडनी फेल हो गई और वह डायलिसिस पर निर्भर हो गया। ऐसे समय में पहले ही एक बड़ा ऑपरेशन झेल चुकी मां ने एक बार फिर अपनी एक किडनी दान करने का निर्णय लिया। चूंकि मां पहले के लिवर डोनेशन के बाद भी स्वस्थ थीं, इसलिए उन्हें डोनर के रूप में किडनी देने की मंजूरी मिल गई।

ILBS में डॉ. अभियुत्तन सिंह जादौन के नेतृत्व में रीनल ट्रांसप्लांट टीम ने लेप्रोस्कोपिक डोनर नेफरेक्टोमी कर यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की। डॉ. आर. पी. माथुर की टीम ने रेसिपिएंट की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को अंजाम दिया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और बेटे को 10 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें...
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश में बढ़ाया राष्ट्रवाद: जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को आगाह किया कि कभी-कभी राजनीति राष्ट्रवाद और सुरक्षा जैसे विषयों पर ‘‘बहुत हावी'' हो जाती है, जिससे राजनीतिक वर्ग को बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' ने ‘‘हमारी सोच को व्यापक रूप से बदल दिया है'' और भारतीय अब ‘‘पहले से कहीं अधिक राष्ट्रवादी हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News