अयोध्या के राम मंदिर के शिखरों पर सोने की परत चढ़ाने का काम शुरू

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 04:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क. अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर की शोभा और बढ़ाई जा रही है। मंदिर के शिखरों पर सोने की परत चढ़ाने का काम शुरू हो गया है, जिसे अगले दो से तीन हफ्तों में पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को दी। मिश्रा ने बताया कि यह काम पूरी तरह से तय सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं के साथ किया जा रहा है। इसके लिए विशेषज्ञ अयोध्या पहुंच चुके हैं और काम शुरू हो गया है।

PunjabKesari

मंदिर के दरवाजों का काम भी तेज़ी से जारी

नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर के मौजूदा निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने खास तौर पर मंदिर के दरवाज़ों, सभा भवन और अतिथि गृह की प्रगति पर ध्यान दिया। पहला दरवाज़ा अब 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। पहले इसे मई में पूरा होना था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण इसे फिर से बनाना पड़ा। गेट नंबर 11 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।
इसके बाद गेट नंबर तीन का काम शुरू होगा।

मिश्रा ने यह भी बताया कि भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां भी आ गई हैं और उन्हें मंदिर की पहली मंजिल पर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए एक सोची-समझी रणनीति के तहत काम चल रहा है।

PunjabKesari

धार्मिक समारोह और शेष निर्माण कार्य

मंदिर निर्माण से जुड़े धार्मिक समारोह 3 जून से 5 जून तक आयोजित किए जाएंगे। ये समारोह मुख्य निर्माण के आखिरी चरणों के साथ मेल खाएंगे, जिसके बाद रखरखाव का काम शुरू होगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष के मुताबिक, मंदिर परिसर में बाकी बचे निर्माण कार्य सितंबर या अक्टूबर तक पूरे होने की संभावना है। परिसर के भीतर सप्त मंदिर पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, जहाँ ऋषियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, "राम मंदिर निर्माण का यह चरण आस्था और भव्यता का प्रतीक बन रहा है। साथ ही राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News