शीना मर्डर केस में CBI को मिली आरोपियों से पूछताछ की इजाजत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्ली: शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय से जेल में सीबीआई को पूछताछ की इजाजत मिल गई है।

मुंबई की किला कोर्ट ने जांच एजेंसी को 12 दिन की अनुमति दी है। अगर सीबीआई को इसके आगे भी पूछताछ करनी है तो 19 अक्टूबर को कोर्ट में याचिका दे सकती है। 

चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरवी अडोन ने कहा कि सीबीआई की अर्जी मंजूर की जाती है। तीनों आरोपियों से 19 अक्टूबर तक पूछताछ की जा सकती है। उसी दिन आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। यदि जांच एजेंसी को आगे पूछताछ की जरूरत होगी, तो वह उस दिन आवेदन कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News