दो दिन बाद धरती पर हो सकता है धमाका!

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2015 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली: धरती से किसी उल्कापिंड के टकराने की आशंका ने वैज्ञानिक जगत को चिंता में डाल दिया है। प्रोफेसर रॉबर्ट वॉल्श का कहना है कि 22 से 28 सितंबर के बीच धरती से एक ऐसा उल्का पिंड टकरा सकता है जो धरती पर जीवन को समाप्त कर देगा। वॉल्श का कहना है कि जो हश्र डायनासोर का हुआ वह इंसानों का भी हो सकता है। ऐसा भी नहीं है कि यह संभावना दूर भविष्य की है। वॉल्श के मुताबिक 22 से 28 सितंबर के बीच धरती से एक उल्का पिंड टकरा सकता है। 
 
उनके अनुसार हमारे ग्रह पर कई तरह की विपत्तियां टूटने वाली है। इनमें उल्का पिंड का धरती से टकराना, भूकंप, सुनामी आदि शामिल है। हांलाकि नासा का कहना है कि भविष्य में धरती पर किसी उल्का पिंड के गिरने का कोई संकेत नहीं मिला है। नासा के एक प्रवक्ता का कहना है कि नासा को ऐसे किसी भी क्षुद्रग्रह या धूमकेतु के बारे में जानकारी नहीं है जो धरती से टकराने वाला है। ऐसे में किसी प्रमुख टकराव की संभावना बेहद कम है। 
 
नासा लगातार आसमान की निगरानी कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ एक्सपर्टों का कहना है कि अगर प्रोफेसर रॉबर्ट का कहना सच होता है तो 22 से 28 सितंबर के बीच कभी भी धरती का आखिरी दिन हो सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News