14 दिन के पुलिस रिमांड पर पाकिस्तानी आतंकी नावेद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2015 - 10:18 AM (IST)

जम्मू: जम्मू में एनआईए कोर्ट ने पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। दरअसल, आतंकी नावेद को आज एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया।  

 
गौरतलब है कि केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद एनआईए ने बीते दिनों इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था। एनआईए ऐसे सबूत हासिल करने की कोशिश करेगी जिसे पाकिस्तान को दिखाया जा सके। नावेद का दावा है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है। इस बीच, नावेद को पूछताछ के लिए कश्मीर लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी उन सभी जगहों पर उसे ले गए हैं, जिनके बारे में नावेद ने जम्मू में पूछताछ के दौरान बताया था।
 
पाकिस्तान के फैसलाबाद निवासी 23 वर्षीय नावेद से पूछताछ के दौरान मिली सूचनाओं के आधार पर एजेंसियां करीब एक दर्जन लोगों की तहकीकात कर रही हैं। इस बीच, नावेद की कथित रूप से मदद करने के आरोप में कम से कम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News