आसाराम ने दी सफाई, कहा- ऑडियो टेप में मेरी आवाज नहीं!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2015 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: रेप केस में जेल में बंद आसाराम पर गवाह को खरीदने का आरोप लगने के बाद आज जोधपुर कोर्ट में पेशी के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऑडियो टेप में रिकार्ड की गई आवाज उनकी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ हाईकोर्ट द्वारा अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद आसाराम ने आज सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अपील की है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि जिस ग्वाह कृपाल सिंह की पिछले दिनों मौत हो गई थी, आसाराम ने उसे खरीदने की कोशिश की थी। रेप पीड़िता के पिता ने पुलिस को 15 मिनट का ऑडियो क्लिप भेजकर यह दावा किया है कि जोधपुर रेप केस को लेकर आसाराम बापू और कृपाल सिंह (गवाह) के बीच बातचीत हुई थी और आसाराम ने गवाह को खरीदने की कोशिश की थी और ऐसा न कर पाने के बाद उसका मर्डर कर दिया गया।