केरल तट पर पकड़ी गई संदिग्ध विदेशी नौका, उपग्रह सेट और पाक पहचान पत्र जब्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2015 - 10:08 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: तटरक्षक बल और राज्य पुलिस ने केरल तट पर आज चालक दल के 12 ईरानी सदस्यों के साथ एक संदिग्ध विदेशी नौका पकड़ी और नौका से उपग्रह संचार सेट तथा एक पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद किया गया। तटरक्षक बल ने कहा कि बल और राज्य पुलिस ने खुफिया खबर मिलने पर अलापुझा तट से नौका ‘बरूकी’ पकड़ी और उसे यहां विझिगम लाया गया। 

तिरूवनंतपुरम पुलिस आयुक्त एच वेंकटेश ने कहा कि रॉ सहित विभिन्न एजेंसियां मिलकर संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 25 मई को ईरान के कलात से रवाना हुए चालक दल के 12 सदस्यों को गिरतार करके उनके खिलाफ मामल दर्ज किया और जांच शुरू हुई है। तटरक्षक बल ने कहा कि नौका की छानबीन के दौरान एक थुरय्या उपग्रह संचार सेट और एक पाकिस्तानी पहचान पत्र मिला। यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए इस मामले की जांच संभालेगी, उन्हांेने कहा, ‘‘फिलहाल राज्य पुलिस जांच कर रही है।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News