भारत में भी समलैंगिक शादी को मिल सकती है मंजूरी, सदानंद गौड़ा ने दिए संकेत!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में भी जल्द ही समलैंगिक शादी को मंजूरी मिल सकती है। केंद्रीय कानून मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने संकेत दिया है कि आईपीसी की धारा 377 को खत्म किया जा सकता है, जोकि ‘अप्राकृतिक सेक्स’ को अपराध बनाती है। गौड़ा का बयान पिछले हफ्ते आए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के परिप्रेक्ष्य में आया है, जिसमें अमेरिकी कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता दी थी।

खबरों के मुताबिक गौड़ा ने कहा कि इस मसले पर जो भी निर्णय होगा वह व्यापक विचार विमर्श और सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही लिया जाएगा। दरअसल, गौड़ा कर्नाटक के परंपरावादी दक्षिण कन्नड़ जिले से ताल्लुक रखते हैं और यह इलाका संघ के प्रभाव वाला है। इस लिहाज से उनका बयान काफी अहम हो जाता है। हालांकि, बाद में गौड़ा ने इस बात से मुकरते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी धारा 377 हटाने की बात नहीं कही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News