फेसबूक यूजर को नहीं पता होगी ये ट्रिक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी फेसबुक पर अनचाहे वीडियों से परेशान हैं तो इस ट्रीक से आप इस परेशानी के दूर कर सकते हैं। मोबाइल फ़ोन पर फेसबुक पर लॉग-इन करते ही फेसबुक पर कई अन्य वीडियो चलने लगते है, जिसे बंद करने में काफई टाईम लग जाता है। कई बार ये वीडियो ऑटो-प्ले करके आपके डेटा का बजट बिगाड़ सकते हैं। ऐसे ऑटो-प्ले वीडियो या तो विज्ञापन होते हैं या शायद ऐसे वीडियो जो उस वक़्त ट्रेंड में होते हैं।  

ऐसे करें इन वीडियों को हाईड-

-एंड्रॉयड पर फेसबुक ऐप में लॉग-इन करने के बाद दाहिनी तरफ स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में जो तीन लाइनें दिखती हैं उन पर क्लिक करें।

-यहां पर आप लिंक टू योर प्रोफाइल पेज, फ्रेंड्स, इवेंट्स जैसे विकल्प देखेंगे। आप ''हेल्प एंड सेटिंग्स'' सेक्शन तक स्क्रॉल कर लीजिए और उसमे से चुनिए ''ऐप सेटिंग्स''।

-इसके बाद आपको ''जेनरल'' सेटिंग्स में जाना पड़ेगा। यहाँ पर आपको ''वीडियो ऑटो प्ले'' का विकल्प मिलेगा।

''वीडियो ऑटो प्ले'' में आपके पास तीन विकल्प हैं - ''ऑन'', ''वाई-फाई ओनली'' और ''ऑफ''। अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर वीडियो ऑटो-प्ले न हो तो अंतिम वाला विकल्प चुनिए।

-अगर आप ''वाई-फाई ओनली'' का विकल्प चुनते हैं तो आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं होगा।

-अगर आप एंड्रायड की जगह आईओएस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी आपको ऑटो-प्ले रोकने के लिए यही करना पड़ेगा।

-बस आईपैड या आईफ़ोन के सेटिंग मेन्यू में जाकर फेसबुक चुन लीजिए। उसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक कीजिए और ऊपर दिए स्टेप्स पूरे करिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News