अनुच्छेद 370 भारत की संवैधानिक प्रतिबद्धता थी, इसे अवैध रूप से हटाया गया: महबूबा
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 02:23 AM (IST)

श्रीनगरः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए भारत की संवैधानिक प्रतिबद्धता थी जिसे अवैध रूप से हटाया गया है।
महबूबा ने आज यहां 19वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अनुच्छेद 370 - जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति इस राष्ट्र की एक संवैधानिक प्रतिबद्धता को अवैध रूप से हटाया गया था।'' उन्होंने कहा कि कश्मीर में सीजेआई का स्वागत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कश्मीर को रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसलों के बावजूद है।''
उन्होंने कहा कि चार साल हो गए हैं, मामला अभी भी माननीय अदालत में लंबित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हजारों युवा बिना किसी मुकदमे के सलाखों के पीछे बंद हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर अपनी मर्जी से भारत में शामिल हुआ है, मजबूरी में नहीं। उन्होंने सवाल किया इस राज्य को संविधान द्वारा दिए गए बुनियादी मौलिक अधिकारों और गारंटी से क्यों वंचित किया जा रहा है।''