जम्मू कश्मीर: दूरसंचार कंपनियों पर हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 09:30 AM (IST)

जम्मू कश्मीर: पुलिस ने दावा किया है कि दक्षिण कश्मीर में दूरसंचार कं पनियों पर हुए हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ है। इस संदर्भ में पुलिस ने कुछ संदिग्ध आतंकवादियों को पकडऩे का दावा भी किया है। हर गुजरते दिन के साथ कश्मीर में टैलीकाम कपंनियों के लिए काम करना कठिन होता जा रहा है।

दक्षिण कश्मीर में सभी प्रमुख पांच कंपनियों ने फिलहाल अपनी सेवाओं को बंद कर दिया है। पुलिस का दवा है कि उसने तीन लोगों को इस संदर्भ में हिरासत में लिया है। इनमें से एक युवक कंपयूटर आपरेटर है और दो अन्य चालक हैं। इन्होंने इंटरनेट से डाउनलोड कर एलईटी के पोस्टर क्षेत्र में लगवाए जिनपर लिखा था कि दूरसंचार कंपिनयों को अपनी सेवाएं सोपोर में बंद करनी होगी। लेकिन पंपोर में मोबाइल टावर पर जो ग्रनेड हमला हुआ उससे इन युवकों को जोडऩे में पुलिस नाकाम रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News