भारत में पाक समर्थक नारे लगाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राजनाथ
punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 03:45 AM (IST)
कोलकाता : संविधान के अनुच्छेद 370 को खारिज करने के भाजपा के स्टैंड को दोहराते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दृढ़ता के साथ कहा कि सरकार देश में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सत्तारूढ़ राजग सरकार में प्रमुख पार्टी भाजपा वर्षों से मांग कर रही है कि अनुच्छेद 370 को खारिज किया जाए जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता है।
राजनाथ ने कहा कि अंडर वल्र्ड डान दाऊद इब्राहिम पर भारत सरकार ने आंखें नहीं मूंद रखीं। हम दाऊद को जरूर वापस लाएंगे। पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए राजनाथ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा मामलों पर कड़ा स्टैंड लिया है। राजनाथ ने कहा कि केन्द्र में सत्ता में आने के बाद पिछले एक वर्ष में मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 40 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है।