बयान में चूक को मुद्दा बनाना पीड़ादायक, आप महिला मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही: रेखा गुप्ता

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 11:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनके बयानों में भूलवश हुई चूक का इस्तेमाल आप नेताओं ने उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए किया, जिससे उन्हें पीड़ा हुई। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि विपक्षी पार्टी एक महिला के सरकार चलाने और दिन-रात काम करने को सहन नहीं कर पा रही है। दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए गुप्ता ने बिना नाम लिये आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (केजरीवाल ने) सोच-समझकर अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वह न तो सत्ता की लालसा करेंगे, न ही सरकारी पद, आधिकारिक बंगले या वाहन स्वीकार करेंगे, और न ही कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे। वे भ्रामक बयान सोच-समझकर दिए गए थे, न कि मेरी तरह भूलवश।'' केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा का जिक्र करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि रामलीला मैदान में भूख हड़ताल से "शीश महल" तक का सफर पूरे होश-ओ-हवाश में और पूरी जानकारी के साथ तय किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा परिसर में ब्रिटिश काल के "फांसी घर" पर दावा करने का विचार भी जानबूझकर और साजिश के तहत बनाया गया था, न कि किसी गलती से।

गुप्ता ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर सिख गुरुओं का "जानबूझकर" अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के नेताओं के व्यवहार से मुझे बहुत दु:ख हुआ है। उन्हें एक महिला का सरकार चलाना या एक महिला मुख्यमंत्री का चौबीसों घंटे काम करना, इतने सारे काम करना पसंद नहीं है… वे इसे सहन नहीं कर पा रहे हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कभी-कभी वे मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहते थे, घटिया टिप्पणियां करते थे, निराधार आरोप लगाते थे और मेरे शब्दों पर निशाना साधते थे... वे कहते थे कि एक्यूआई को एआईक्यू बोल दिया गया।''

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अपने संबोधन में मैंने ब्रिटिश की जगह कांग्रेस बोल दिया था, और उन्होंने इसका बखान करना शुरू कर दिया। ऐसी ज़ुबान फिसलने की घटनाएं किसी से भी हो सकती हैं। हालांकि मुझसे गलती हुई, लेकिन आप ने जानबूझकर कई मौकों पर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया।'' मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह और उनके मंत्री, साथ ही भाजपा विधायक, दिल्ली की जनता की सेवा के लिए चौबीसों घंटे जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News