घरों में करती है झांडू, पोछा, फिर भी किया परीक्षा में टॉप

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 04:09 AM (IST)

नई दिल्ली: किसी भी काम के लिए अगर आदमी की सच्ची लगन और मेहनत हो तो आदमी मुश्किल से मुश्किल काम में सफलता हासिल कर सकता है। ऐसा ही कर के दिखाया बंगलूरू की रहने वाली 17 साल की शालिनी ने, जो लोगों के घरों में झांडू, पोछा व बर्तन साफ करने का काम करती है इसके बावजूद भी शालिनी ने कड़ी महनत कर प्री विश्वविद्यालय कोर्सेस परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। प्री विश्वविद्यालय की पढ़ाई उसने एसजीपीटीए-दीक्षा कॉलेज अंग्रेजी माध्यम से की है।

शालिनी अपने घर की मजबूरी के कारण लोगों के घरों में सफाई करती है। उसके पिता एक हादसे के बाद कई सालों से बिस्तर पर ही हैं। मां भी पहले घर का खर्च चलाने के लिए दूसरे घरों में झाड़ू पोछे का काम करती थी, लेकिन शालिनी के छोटे भाई को ब्लड कैसर होने के कारण उसकी मां को ज्यादा समय अपने बेटे के पास ही गुजारना पड़ता है। जिस कारण घर का सारा खर्च शालिनी के हाथ में है। 
 
शालिनी लोगों के घरों में काम करके अपने घर का सारा खर्च भाई की दवाई आदि का बदोबस्त काम करके ही निकालती है। काम के साथ-साथ शालिनी ने अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा है, व हर रोज जब भी समय मिलता है पढ़ती रहती है। शालिनी कहती है कि मै सुबह चार बजे उठती हूं। घर के काम निपटाने के बाद पास के पांच घरों में पानी डालने और रंगोली बनाने का काम करने जाती हूं। उसके बाद चार घरों में झांडू पोछा कर के करीब 9 बजे तक अपने काम को खत्म कर पढ़ाई शुरू करती है। फिर दोपहर को तीन और घरों में सफाई का काम करना होता है। जिसे करने में शाम हो जाती है। घर वापिस आने के बाद फिर कुछ घटें तक पढ़ाई करती है। उसके अध्यापक प्रताप नायडू कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह हमेशा मुस्कुराती रहती है। और अपनी पढ़ाई को पूरे मन लगाकर करती है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News