मंगोलिया में PM मोदी को उपहार में मिला ''कंथका''

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2015 - 08:20 PM (IST)

उलान बटोर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय चीन यात्रा को खत्म कर सीधे मंगोलिया रवाना हो गए। मंगोलिया में भी पारंपरिक ढ़ंग से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिल ने पीएम मोदी का स्टेट प्लेस में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया के साथ 14 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। 
 
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में एक अनोखा गिफ्ट मिला। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूरे रंग का घोड़ा ''कंथका'' उपहार स्वरूप दिया है। यह उपहार मंगोलियन प्रधानमंत्री ने मिनी नादम खेल महोत्सव के दौरान दिया। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''मंगोलिया से उपहार मिला कंथका''। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया कि ''विशेष मेहमान के लिए विशेष उपहार''। मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने भारतीय पीएम को उपहार में घोड़ा दिया। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News