मनीष सिसोदिया ने स्कूलों को दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले सरकारी स्कूलों द्वारा लगातार खराब मिड डे मील भोजन परोसे जाने की शिकायत सरकार के पास पहुंची थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सरकारी स्कूलों को मिड डे मील की गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी दी।
 
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे सिसोदिया ने राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को खराब गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि वह छात्रों के लिए स्वास्थ्यकर भोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इस योजना के दिशानिर्देशों का पालन करने में नाकाम रहेंगे। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News