Liquor scam case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 7 मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर मनीष सिसोदिया को राउज ऐवन्यू कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने CBI मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 7 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत को सात मई तक बढ़ा दिया है। 

बता दें कि, बुधवार को CBI मामले में चार्ज फ्रेम करने पर अभी शुरू नहीं करने की मांग वाली याचिका पर राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा और उसके बाद राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। सिसोदिया के वकील ने जज से कहा कि हमको कोर्ट रूम से वॉक आउट नहीं किया गया था, हम उसके लिए माफी भी मांगते है।

इस पर जज ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि हमने पहले बार इस तरह का बर्ताव देखा है, जैसे आपकी दलील पूरी हुई आप सभी कोर्ट के बाहर चले गए। यह किस तरह का बर्ताव है कि आप सभी कोर्ट के बाहर बिना कोर्ट से इजाज़त लिए और कोर्ट को बिना बातए चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News