जाय राइड पर निकला था और आतंकवादी बन गया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 14, 2015 - 10:55 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: दक्षिण कश्मीर का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और हिज्ब का कमांडर बुरहान महज पंद्रह वर्ष का था जब आतंकवादी बन गया। तराल मुठभेड़ में मारे गए युवक खालिद मुज्जफर का भाई बुरहान आतंकवादियों की कमानगी में सबसे छोटा है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2010 में बुरहान दसवीं क क्षा का छात्र था। एक दिन भाई खालिद के साथ जाय राइड पर निकला और रास्ते में एसटीएफ के जवानों ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की। उन लोगों के पास सिगरेट और खाने का सामान बरामद कर एसटीएफ के जवानों ने उनको प्रताडि़त किया। खालिद मौके पर बेहोश हो गया जबकि बुरहान नजदीक के कब्रिस्तान में भाग गया। भागते वक्त बुरहान ने एक ही बात कही कि वो उन्हें नहीं छोड़ेगा।
उस दिन जब बुरहान घर लौटा तो तब भी यही कह रहा था। परिवार ने उसे बहुत समझाया और विदेश में पढऩे के लिए जाने को भी कहा लेकिन बुरहान अपना इरादा पक्का कर चुका था। वह दसवीं की परीक्षा भी नहीं दे पाया और आतंकवादी बन गया। पंद्रह वर्षीय नौजवान और होनहार क्रिकेटर हिज्ब का खतरनाक आतंकवादी बन गया।