Drone Attack: ये राज्य बना जंग का फ्रंटलाइन: ''कोई घर से बाहर न निकले'', कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव अब सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहा। राजस्थान की पश्चिमी सरहद पर स्थित बाड़मेर अब असली जंग के मैदान में तब्दील हो रहा है। शनिवार तड़के एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिससे इलाके में धमाकों की आवाजें गूंज उठीं। खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने सुबह 6 बजे पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई।

पाकिस्तान की बौखलाहट, बाड़मेर पर एक और हमला
शुक्रवार रात करीब 9:03 बजे पाकिस्तान ने एक बार फिर उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की। यह दूसरा मौका था जब इस एयरबेस को टारगेट किया गया। इससे दो दिन पहले भी ड्रोन हमले की कोशिश हुई थी, लेकिन तब ड्रोन को पाकिस्तान की सीमा में ही मार गिराया गया था। ताजा हमले में भी भारतीय सेना की सतर्कता ने दुश्मन के मंसूबों को पूरी तरह नाकाम कर दिया।

पूरे इलाके में रेड अलर्ट और ब्लैकआउट
बाड़मेर में शुक्रवार शाम से ही रेड अलर्ट लागू कर दिया गया था। अब शनिवार सुबह तक हालात इतने गंभीर हो गए कि शहर की हर गली और सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन ने बिजली की रोशनी तक बंद करवा दी, ताकि दुश्मन को कोई विजुअल टारगेट न मिले। घरों के बाहर अंधेरा था, और लोगों ने खुद को घरों में सीमित कर लिया।

अस्पतालों और आपात सेवाएं पूरी तरह अलर्ट
अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिक सुरक्षा दलों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस सड़कों पर टॉर्च लेकर पहरा दे रही है, लेकिन टॉर्च की रोशनी भी तभी जलाई जाती है जब कोई संदिग्ध हलचल दिखाई दे।

पूरे शहर में पसरा सन्नाटा
कलेक्ट्रेट से लेकर बाजार तक, हर जगह गहराता हुआ सन्नाटा देखा गया। आम तौर पर रात को खुली रहने वाली दुकानें तक पूरी तरह बंद रहीं। सुरक्षा बलों की मौजूदगी जरूर दिख रही थी, लेकिन वे भी बेहद संयमित और सतर्क अंदाज़ में मुस्तैद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News