सख्‍त हुई सरकार, अब ट्रैफिक सिग्लन तोडा तो ये होगा अंजाम!

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2015 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्‍ली: सरकार ने ट्रैफिक के नियम तोडऩे वालों पर सख्‍ती बरतने का मन बना लिया है। केबिनेट ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के नए बिल में नियम कड़े करते हुए कहा है कि अगर कोई व्‍यक्ति लाल बत्‍ती जंप करता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 

भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत सड़क हादसों में होती है। सरकार ने इन हादसों पर नियंत्रण करने के लिए यातायात के नियमों को कड़ा करने का ऐलान किया है। वहीं अगर कोई व्‍यक्ति 2 बार लाल बत्‍ती जंप करता है तो उससे 1000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले को 2 साल की सजा का भी प्रस्‍ताव रखा गया है और साथ ही 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना भी किया जा सकता है। 

इसके अलावा हेलमेट न पहनने, चलती गाड़ी पर मोबाइल फोन इस्‍तेमाल करने और बिना बेल्‍ट पहने गाड़ी चलाने पर 500 से लेकर 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि सरकार द्धारा यातायात के नियम इतने कड़े करने के बाद सड़क हादसों में कितनी कमी आती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News