कलाकार ने चावलों पर लिखी साईबाबा की जीवनी

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2015 - 11:58 PM (IST)

शिरडी: चावलों पर साईबाबा की जीवनगाथा लिखने वाले 40 वर्षीय एक कलाकार ने अपनी कलाकृति यहां श्री साईबाबा संस्थान न्यास को भेंट की है। औरंगाबाद के कलाकार गजेंद्र वाडंकर ने माइक्रोपेन से ‘साईलीलामृत ग्रंथ’ को  5,04,544  चावलों  पर  उतारा है। 

 
यह दास गानु महाराज द्वारा लिखी गई पुस्तक है जिसमें 21 अध्याय हैं। वाडंकर ने कहा, ‘‘मैं रोजाना 12-13 काम करते हुए 3 साल से यह कार्य कर रहा था लेकिन पिछले 7 महीने में मैंने इस परियोजना को पूरा करने के लिए 20-22 घंटे काम किया।’’ उन्होंने इससे पहले धार्मिक कृति ‘सुखमणि  साहिब’  को  चावल, सरसों और तिल के दानों पर पूरी तरह उतारा था।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News