होमवर्क न करने पर टीचर ने छात्रों को नंगा कर धूप में किया खड़ा
punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2015 - 03:59 AM (IST)

विशाखापट्टनम: एक सरकारी स्कूल के टीचर ने होमवर्क न करने पर 2 छात्रों को ऐसी सजा दी कि वे अस्पताल पहुंच गए। मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का है।
मंडल परिषद प्राइमरी स्कूल के टीचर ने होमवर्क न करने पर 2 छात्रों को शर्ट उतारकर धूप में खड़ा रहने की सजा दी। 3 घंटे तक धूप में खड़े होने के कारण छात्र बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया गया है कि पीड़ित छात्र भाई हैं और स्कूल में 5वीं व चौथी कक्षा के छात्र हैं। मामले में अभी तक किसी भी तरह का पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है।