स्कूल में दाखिला चाहिए तो लाओ आधार कार्ड

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2015 - 01:56 AM (IST)

बिना आधार कार्ड के नहीं होगा स्कूलों में दाखिला
गन्नौर (पंकेस): सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो आधार कार्ड तो देना ही पड़ेगा। सरकारी स्कूल में भी यदि आपने अपने बच्चे का एडमिशन करवाना है तो आधार कार्ड देना होगा नहीं तो आपके बच्चे का एडमिशन नहीं होगा। नए सत्र के लिए अप्रैल में दाखिले शुरू होने हैं जिसके चलते शिक्षा विभाग स्कूलों में ही वंचित विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाएगा।

इसी सत्र से पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के दाखिले सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन किए जाएंगे जिसके साथ आधार कार्ड भी जोड़ा जाएगा। शिक्षा विभाग का आधार कार्ड को दाखिले के साथ जोडऩे का मकसद फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है ताकि विद्यार्थियों को दिए जाने वाला लाभ गलत हाथों में न जा सके। शिक्षा विभाग ने सभी डी.ई.ओ. को निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यार्थियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके आधार कार्ड बनवाए जाएं ताकि उन्हें अपडेट किया जाए।

क्या कहती हैं डी.ई.ओ.
डी.ई.ओ. परमेश्वरी देवी ने बताया कि पहली से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले होंगे। साथ ही विद्यार्थियों के आधार कार्ड को भी जोड़ा जाएगा। बिना आधार के किसी भी विद्यार्थी का दाखिला नहीं हो सकता जिनके पास आधार कार्ड नहीं होंगे उनके आधार कार्ड बनवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News