आधार कार्ड को लेकर UIDAI का बड़ा फैसला: ...बदले गए डॉक्यूमेंट नियम, जानिए पूरी नई लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 08:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं या मौजूदा आधार में कोई अपडेट (जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि) कराना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से जुड़ी प्रक्रियाओं को लेकर एक अहम बदलाव किया है। अब नया आधार कार्ड बनवाने या किसी तरह का अपडेट कराने के लिए आपको नई दस्तावेजों की सूची के अनुसार प्रमाण पत्र देने होंगे।
यह अपडेट न केवल भारत के नागरिकों पर लागू होगा, बल्कि विदेश में बसे भारतीय (OCI कार्डधारक), 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे, और लंबी अवधि के वीजा पर भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों पर भी प्रभावी रहेगा।
अब आधार में अपडेट या रजिस्ट्रेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट होंगे ज़रूरी
UIDAI ने आधार से जुड़े तीन प्रमुख विवरणों के लिए अलग-अलग दस्तावेजों की सूची तय की है –
पहचान (Identity) के प्रमाण के लिए मान्य दस्तावेज
आपको इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी:
पासपोर्ट
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा जारी फोटो आईडी
मनरेगा जॉब कार्ड
पेंशनर आईडी कार्ड
पते (Address) के प्रमाण के लिए स्वीकार्य दस्तावेज
यदि आप अपना एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं, तो इनमें से एक दस्तावेज देना होगा:
बिजली/पानी/गैस का बिल
लैंडलाइन टेलीफोन का बिल
बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
रेंट एग्रीमेंट (निबंधित)
पेंशन कार्ड
सरकार द्वारा जारी आवास प्रमाण पत्र
जन्म तिथि (Date of Birth) के प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप अपने जन्मतिथि में बदलाव या अपडेट कराना चाहते हैं, तो इनमें से एक दस्तावेज मान्य होगा:
स्कूल या कॉलेज की मार्कशीट (जन्मतिथि सहित)
जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट
किसी सरकारी विभाग द्वारा जारी ऐसा प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो
फ्री अपडेट की सुविधा भी बढ़ाई गई
UIDAI ने आम नागरिकों को राहत देते हुए आधार में ऑनलाइन अपडेट की फ्री सुविधा को 14 जून 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब यह है कि आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है आधार?
आज के दौर में आधार कार्ड एक मल्टीपर्पज़ दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग, मोबाइल नंबर लिंकिंग, सरकारी योजनाएं, राशन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन, पेंशन से लेकर स्कूल एडमिशन तक – आधार के बिना कोई भी काम अधूरा रह सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपका आधार पूरी तरह अपडेट और सही जानकारी से भरपूर हो।
अब पुरानी डॉक्यूमेंट लिस्ट से काम नहीं चलेगा
अगर आपने पहले आधार बनवाया था या अपडेट कराया था, और अब फिर से कुछ अपडेट करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें कि अब पुराने दस्तावेज मान्य नहीं हो सकते। UIDAI की नई सूची के अनुसार ही काम किया जाएगा।