तस्वीरों में देखिए, लाल जोड़े में रॉबर्ट वाड्रा की बहन मोनिका वाड्रा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2015 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा की कजिन सिस्टर मोनिका वाड्रा की सगाई कांग्रेस समर्थक बिजनेसमैन तहसीन पूनावाला के साथ रविवार को हुई। यह रस्म रॉबर्ट के घर पर ही हुई। सगाई कार्यक्रम के दौरान रॉबर्ट की बहन मोनिका लाल जोड़ा पहने हुई थी।

 

वहीं, रॉबर्ट के होने वाले बहनोई तहसीन सेल्फी खींचते हुए दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में प्रियंका और रॉबर्ट की बेटी मिराया वाड्रा भी मौजूद थी, लेकिन तहसीन के भाई और कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला सगाई से नदारद रहे। पार्टी के दौरान हुए फोटो सेशन में रॉबर्ट परिवार के साथ अलग अंदाज़ में दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News