गुरुग्राम जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुरुग्राम जमीन मामले में ED ने रॉबर्ट वाड्रा को समन जारी किया था। इसके बाद आज वाड्रा कोर्ट में पेश हुए। ED इस जांच पर रॉबर्ट वाड्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस केस में अब कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने कहा कि केवल बदले की भावना के चलते उनके खिलाफ कार्यवाही करवाई जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस पर फैसला आएगा।
दूसरी बार जारी हुआ समन-
रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को अपने आवास से पैदल चलते हुए ED दफ्तर पहुंचे। यह समन उन्हें दूसरी बार भेजा गया था। इससे पहले 8 अप्रैल को भी ईडी ने उन्हें समन भेजा था, लेकिन उस दिन वे पेश नहीं हुए थे।
20 साल से जांच जारी, फिर भी जवाब मांग रहे-
वाड्रा ने कहा कि यह केस 20 साल से चल रहा है और अब तक वे 15 बार जांच का सामना कर चुके हैं। उन्हें हर बार 10-10 घंटे बैठाया जाता है और 23 हजार दस्तावेज पहले ही दिए जा चुके हैं। अब फिर वही दस्तावेज दोबारा एक हफ्ते के अंदर मांगे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सब कुछ दे दिया गया है, तो बार-बार परेशान क्यों किया जा रहा है।
क्या है मामला-
यह केस 2018 में दर्ज हुआ था और इसमें गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और DLF के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर को लेकर नियमों के उल्लंघन और धोखाधड़ी के आरोप हैं। यह वही मामला है जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2011 में वाड्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने DLF से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज और जमीन राजनीतिक लाभ के बदले ली थी।