मोदी सूट 4.31 करोड़ के खरीदार के उड़े होश...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2015 - 04:26 AM (IST)

सूरत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कथित 10 लाख का सूट आखिरकार 4.31 करोड़ रुपए में सूरत के हीरा कारोबारी लालजी भाई पटेल ने खरीद लिया लेकिन इससे जुड़े विवाद अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नए विवाद में मोदी सूट के लिए दिए गए चैक का नकली चैक बनाकर 3 करोड़ रुपए सूट खरीदने वाले लालजी भाई पटेल के बैंक अकाऊंट से निकलवाने की कोशिश की गई है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मोदी का सूट खरीदने वाले सूरत के डायमंड कारोबारी लालजी भाई पटेल के अकाऊंटैंट मधुभाई के होश उस समय उड़ गए जब हरियाणा के एक बैंक ने उन्हें बताया कि उनके अकाऊंट से 3 करोड़ रुपए निकलवाने के लिए चैक क्लीयरैंस के लिए आया है। इस पर मधुभाई ने बैंक में आया चैक और पेमैंट रुकवाते हुए बताया कि उक्त चैक फर्जी है। साथ ही मधुभाई ने इसकी शिकायत पुलिस को की। इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News