मुसीबत में फंसे केजरीवाल!

punjabkesari.in Saturday, Feb 28, 2015 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने सीएम केजरीवाल के पद को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। भूषण ने पार्टी के अंदर जारी मतभेद को एक बार फिर उजागर करते हुए केजरीवाल के दो-दो पदों पर बने रहने को का मुद्दा उठाया है। उन्होंने मांग की है कि केजरीवाल को संयोजक पद छोड़कर योगेन्द्र यादव को दे देना चाहिए, क्योंकि कोई भी व्यक्ति पार्टी में दो पदों पर नहीं बना रह सकता।

हालांकि, योगेन्द्र यादव और अरविंद केजरीवाल के बीच आपसी मतभेद भी जग जाहिर है। हमेशा से ही दोनों की पार्टी को आगे लेकर जाने की विचारधारा अलग रही है। यादव चाहते थे कि पार्टी दूसरे राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाग ले जबकि केजरीवाल सिर्फ दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। ऐसे में शांति भूषण द्धारा योगेन्द्र यादव का नाम लेना कई सवाल खड़े करता है। शांति भूषण ने माना कि योगेन्द्र यादव को पार्टी से किनारे करने की कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News