‘केजरीवाल’ की जीत इस शख्स काे पड़ी मंहगी!! (watch video)

punjabkesari.in Sunday, Feb 22, 2015 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी की दिल्ली में हुई शानदार जीत काे गीत में पिराेकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड करना एक गायक को महंगा पड़ गया। मुंडी खरड़ निवासी इस गायक को उसी के फ्लैट में घुसकर कुछ लाेगाें ने बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल खरड़ में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। 

अनरीक जोगी नाम के इस गायक ने बताया कि उसने लगभग एक सप्ताह पहले पटियाला के रहने वाले अपने एक दाेस्त गुरदीप सिंह का लिखा हुआ गाना गाया था, जाेकि आम आदमी पार्टी की शानदार जीत की खुशी में गाया गया था। इस गाने की कुछ पंक्तियां पंजाब पर आधारित थीं। गाने में उसने गाया था कि अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी आएगी और भ्रष्टाचार का खात्मा करेगी। 

उसने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे वह अपने फ्लैट में अकेला बैठा पाठ कर रहा था कि तभी तीन नकाबपोश युवक जबरन घर के अंदर घुस अाएं और उस पर देसी पिस्तौल तान दी। उनमें से एक लवली ने किसी नुकीली वस्तु से उस पर वार किया। उन्होंने कहा कि गाने को यू ट्यूब से हटा दें अन्यथा मार देंगे और फिर उसे बांधकर तीनाें फरार हो गए। 

इसके बाद किसी तरह गायक ने अपने दोस्त को फोन किया,जिसने उसे मोहाली अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि इससे पहले इस गाने के लेखक को भी धमकियां मिल चुकी हैं। मामला खरड़ का होने के कारण खरड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस गाने को यू ट्यूब पर ‘jatt v/s mele’ के नाम पर खूब सर्च किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News