IPL. इसलिए नहीं खरीदा युवराज सिंह : RCB

punjabkesari.in Tuesday, Feb 17, 2015 - 04:50 AM (IST)

 बेंगलूरू. सोमवार को युवराज सिंह के सबसे महंगे बिकने के बाद उनके पूर्व के खरीददार आरसीबी के निदेशक पी ए मुरली ने कहा कि युवराज सिंह को छोडऩे की वजह यह थी कि वह बाकी टीमों का भारी खर्च करा सके,  ताकि उन्हें आईपीएल आठवें सत्र के लिए बेहतर खरीददार मिल सकें। यह बात उन्होंने खिलाडिय़ों की नीलामी के दौरान पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनकी टीम युवराज को खरीदना चाहती थी लेकिन यह हो नहीं सका।

 

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि वह टीम में रहे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा ने कहा कि वह भी युवराज को टीम में चाहती थी। उन्होंने कहा कि जब हमने शुरुआत की तब वह हमारे साथ था। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि टीम में सभी उसे चाहते हैं। वह इतना बड़ा खिलाड़ी है कि उसे खरीदना मुश्किल था। हमने कोशिश की लेकिन दाम बहुत अधिक हो गया था। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माइक हस्सी को फिर खरीद पाने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, उसके आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है। वह लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा था। अभी उसके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है और हमें खुशी है कि वह हमारी टीम में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News