Pics: ‘मम्मी-पापा मैंने कोई गलती नहीं की’

punjabkesari.in Friday, Feb 13, 2015 - 05:45 PM (IST)

ऋषिकेश: ''''मैंने कोई गलती नहीं की..., मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन पाई'''' ये शब्द थे खुदकुशी करने वाली सीमा डेंटल कॉलेज की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजलि शर्मा के। उसने मम्मी-पापा के लिए एक पन्ने में यह शब्द लिखकर पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल की छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया। इस सनसनीखेज घटना से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने हॉस्टल रूम से छह पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है और जांच में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार ग्रामसभा वीरपुरखुर्द में वीरभद्र-आईडीपीएल मार्ग पर सीमा डेंटल कॉलेज है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब पौने एक बजे कॉलेज की एक छात्रा हॉस्टल की छत से अचानक कूद पड़ी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर रूप से घायल अंजलि को कॉलेज स्टाफ और साथी छात्र निर्मल आश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

अंजलि के परिजनों का आरोप है कि अंजलि पिछले कुछ समय से परेशान थी। कॉलेज में रूम पार्टनर और अन्य कुछ छात्राओं ने उस पर बीते जनवरी माह में एक कमरे का ताला तोडऩे का आरोप लगाया था। इसी मामले को लेकर उसकी साथी छात्राएं उसे प्रताडि़त कर रही थीं। इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से भी की, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। आपको बता दें कि अंजलि के एक भाई और एक बहन है। वह परिवार में सबसे बड़ी थी। अंजलि की मौत से पूरा परिवार सकते में है और पूरे परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News